लक्सर। कुंभ में शाही स्नान के दौरान भारी वाहनों के आवागमन पर रोक का असर गन्ना वाहनों पर नहीं पड़ेगा। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने किसानों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए गन्ने के वाहनों को आवागमन की छूट दी है।कुंभ में शाही स्नान के दौरान राजमार्ग पर वाहनों की अधिक संख्या के अनुमान को देखते हुए प्रशासन ने 9 से 15 अप्रैल तक औद्योगिक इकाइयों के भारी वाहनों और ऐसे वाहन जिनमें ज्वलनशील पदार्थ भरा होगा के परिचालन पर रोक लगाई थी। इस दौरान मिलों की ओर से प्रशासन को इससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया। वहीं, पेराई सत्र में गन्ना आपूर्ति बंद होने से मिल और किसानों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए अब जिलाधिकारी सी रविशंकर ने गन्ने के वाहनों को इस अवधि में आवागमन की छूट दे दी है। एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि किसान हित में छूट दी गई है। अब 9 से 15 अप्रैल के बीच भी गन्ने के वाहन सामान्य दिनों की तरह मार्ग पर चलते रहेंगे।
Share this content: