Site icon Memoirs Publishing

टिहरी की पुलिस कप्तान कोरोना पाजिटिव, संपर्क में आई डीएम इवा भी आईसोलेट

टिहरी की पुलिस कप्तान कोरोना पाजिटिव, संपर्क में आई डीएम इवा भी आईसोलेट

टिहरी। एसएसपी तृप्ति भट्ट कोरोना संक्रमित पाई गयी हैं। ट्रू-नॉट मशीन के जरिए जांच में भट्ट की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.। सीएमओ डॉ. सुमन आर्य ने बताया कि एसएसपी तृप्ति भट्ट का आरटी-पीसीआर सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, उनके संपर्क में आई डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव आइसोलेशन में चली गई हैं।

गौरतलब है कि बीते रोज घनसाली में विधायक शक्ति लाल शाह के गांव में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी मौजूद थीं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अलावा कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक धन सिंह नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण आदि कई लोग मौजूद थे। सीएम के प्रोग्राम में एलआईयू इंस्पेक्टर शैलेश राना, अधिकारी-कर्मचारी व पुलिस के जवान सहित कई नेतागण शामिल थे। वहीं, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जाने से पहले टिहरी एसएसपी कुंडी गांव में चार लोगों की मौत के मामले में जांच करने पहुंची थीं।

एसएसपी तृप्ति भट्ट के संक्रमित पाए जाने के बाद टिहरी स्वास्थ्य विभाग एसएसपी की कॉंटेक्ट लिस्ट बनाने में जुट गया है। ट्रू-नॉट जांच में संदिग्ध मरीज के स्वाब का इस्तेमाल किया जाता है। इसके परिणाम को 90 प्रतिशत सही माना जाता है। इस जांच से आरटी-पीसीआर जांच पर निर्भरता कम हो जाती है। हालांकि, जांच रिपोर्ट कंफर्मेशन के लिए एसएसपी का आरटी-पीसीआर सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है।

Share this content:

Exit mobile version