थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैथवाल द्वारा की गई टैक्सी यूनियन के साथ बैठक
सतपुली। थाना सतपुली के द्वारा आम जन मानस को वर्तमान में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये बुधवार को स्थानीय जीप टेक्सी युनियनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल द्वारा बताया गया कि सभी जीप टेक्सी चालको को सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी गयी है। सभी चालको से कोरोना काल मे स्थानीय जनता के साथ मैत्रीपूर्ण एंव सहयोगात्मक व्यवहार रखने की अपील की गयी। साथ ही थानाध्यक्ष द्वारा चालको से जीप टेक्सियों में बुजुर्गों तथा असहायों को प्राथमिकता देने की बात कही गयी। बैठक में जीप टेक्सी युनियनों के पदाधिकारियों में प्रमोद सिंह नेगी, गजेंद्र सिंह, सतीश चंद्र ओर धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।
Share this content: