हल्द्वानी। मंगल पड़ाव क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिन पहले महिला से मोबाइल छीनने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक आरोपी की कोरोना जांच कराने पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस घटना के बाद हल्द्वानी कोतवाली में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने से पहले उसका कोविड-19 टेस्ट कराया. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं चोर को पकड़ने वाले पुलिस कर्मी भी अब अपना टेस्ट करा रहे हैं। दूसरी तरफ कोतवाली को सैनिटाइज करने का काम भी जारी कर दिया है।
Share this content: