पर्यटन सचिव ने किया बदरीनाथ धाम का निरीक्षण
जोशीमठ : बदरीनाथ धाम को दिव्य एवं भव्य स्वरूप देने के लिए मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य किए जाएंगे। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बदरीनाथ धाम में प्रस्तावित निर्माण कार्यो को लेकर विशेषज्ञों व प्रशासन के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। पर्यटन सचिव ने कहा कि हर साल बदरीनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। कहा कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत सभी यात्रियों को मंदिर तक पहुंचने के लिए सुगम और सुरक्षित मार्ग बनाने व यहां के स्थानीय निवासियों की आर्थिकी को बढ़ाने के दृष्टिगत यहां पर विकास कार्य किए जाएंगे।
इससे श्रद्धालुओं को मुख्य मंदिर से लेकर तप्तकुंड व बदरीनाथ के आसपास अन्य सभी धार्मिक स्थलों तक जाने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ में नदी के दोनों तरफ रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। सुरक्षात्मक व सुविधाजनक निर्माण कार्यो को लेकर विशेषज्ञों के साथ सर्वेक्षण किया जा रहा है, ताकि पहले चरण के तहत प्रस्तावित कार्यों को जल्द शुरू किया जा सके। इस दौरान पर्यटन सचिव ने तप्तकुंड, ब्राह्मकपाल, नारद कुंड, सुग्रीव शिला, बदरीनाथ में अलकनंदा नदी तट, साकेत तिराहा, माणा चौराहा एवं आसपास विभिन्न स्थानों का विशेषज्ञों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के पहले चरण में शेष नेत्र व बदरीश झील का सौंदर्यीकरण, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, वन वे लूप रोड निर्माण, अस्पताल का विस्तारीकरण तथा बहुउद्देश्यीय, आगंतुक भवन आदि निर्माण कार्य होना है। दूसरे चरण में बदरीनाथ मुख्य मंदिर के आसपास साइड डेवलपमेंट तथा तीसरे चरण में झील से मंदिर को जोड़ने का कार्य किया जाना है। इस अवसर पर एसडीएम कुमकुम जोशी, आइएनआइ के कन्सल्टेंट धर्मेंश गंगानी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेंद्र पांडे, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित आदि मौजूद थे।
Share this content: