ऋषिकेश। एक बेकाबू कार ने आईडीपीएल रोड पर स्कूटी सवार एक दंपति को टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, पति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। पुलिस ने महिला के पति को एम्स में भर्ती कराया है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है,साथ ही कार चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है।
कोतवाल रितेश शाह के अनुसार बुधवार सुबह श्यामपुर, ऋषिकेश निवासी दीपा पति सूरज सती के साथ स्कूटी से एम्स में ड्यूटी के लिए जा रही थी। इसी बीच आईडीपीएल रोड पर उनकी स्कूटी को सीमा डेंटल कॉलेज के नजदीक अनियंत्रित ऑल्टो कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दीपा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति सूरज गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उसकी पहचान अनुभव निवासी न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, पटना बिहार के रूप में हुई है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि दीपा एम्स में गार्ड की नौकरी करती थी।
Share this content: