कोरोना से उत्तराखंड पुलिस के जवान का निधन, तीन दिन पहले हुआ था पत्नी का निधन
देहरादून: राजधानी देहरादून के थाना कालसी पर नियुक्त मुख्य आरक्षी धीरज सिंह पुत्र स्व. गेंदा सिंह का कोरोना से निघन हो गया। 23 तारीख को ही उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था। पत्नी के उपचार के लिए अवकाश के दौरान ही धीरज सिंह का स्वास्थ्य भी अत्यधिक खराब हो गया था रविवार को अत्यधिक तबियत खराब हो जाने के कारण उन्हें दून अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया। रात को ही उनकी कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। पुलिस लाइन देहरादून में दिवंगत मुख्य आरक्षी को पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि दी।
Share this content: