देहरादून में वैक्सीन अब पूरी तरह खत्म होने की कगार पर
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही बढ़ रहे हों, लेकिन चिंता की बात ये है कि राजधानी देहरादून में ही वैक्सीन अब पूरी तरह खत्म होने की कगार पर है. हालत ये है कि राज्य के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान दून मेडिकल कॉलेज में भी वैक्सीन पूरी तरह से खत्म हो गई है.
दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष राणा ने कहा कि सीएमओ कार्यालय से वैक्सीन मेडिकल कॉलेज को दी जाती है और जितनी मात्रा में वैक्सीन दी गई थी वह सभी लोगों को लगा दी गई है. एक दिन पहले ही सीएमओ कार्यालय से वैक्सीन की मात्रा कम होने के कारण दो में से केवल एक बूथ को ही चलाने के लिए कहा गया था और उस बूथ पर भी मौजूदा वैक्सीन लगा दी गई है. जब भी सीएमओ कार्यालय से वैक्सीन प्राप्त होगी उसी अनुसार लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.
यही नहीं, राज्य में भी वैक्सीन अब खत्म होने की तरफ है. जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर एक दिन की वैक्सीन भी बमुश्किल बची है, जबकि राज्य ने करीब 5 लाख वैक्सीन की डोज केंद्र से मांगी हैं. अगर ये जल्द ही राज्य को नहीं मिलती हैं तो रविवार से राज्य के अधिकतर जिलों में वैक्सीन लगनी बंद हो जाएगी.
उत्तराखंड में वैक्सीन के स्टेट कोऑर्डिनेटर कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीन की मात्रा बेहद कम बची है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही केंद्र से कोविशील्ड वैक्सीन भेजी जाएगी.
Share this content: