हरिद्वार। पंचवटी अपार्टमेंट में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लेकिन महिला के कोरोना संदिग्ध होने के शक पर काफी असमंजस की स्थिति बनी रही। आखिरकार सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़कर महिला के शव को बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस टीम ने आगे की कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार महिला के कोरोना संदिग्ध समझते हुए पुलिस ने मेडिकल टीम को बुलाया। चार घंटे इंतजार करने के बाद भी मेडिकल टीम नहीं पहुंची। जिसके बाद चैकी प्रभारी एसआई संजीत कंडारी और उनकी टीम द्वारा स्वयं पीपीई किट पहनकर उपरोक्त महिला के शव को फ्लैट से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मायापुर चैकी इंचार्ज संजीत कंडारी का कहना है कि उनका कार्य लोगों की मदद करना है। वहीं लोगों ने उनके इस कार्य की काफी सराहना की।
Share this content: