Site icon Memoirs Publishing

वैक्सीनेशन के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रूपये हुए जारी

वैक्सीनेशन के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रूपये हुए जारी

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, जिससे लोग खौफजदा हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार की बड़ी चिंता यह है कि 18 साल की उम्र से अधिक के युवाओं के लिए वैक्सीन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. इसी के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रुपए की धनराशि वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य विभाग को जारी की गई है.

ऐसे में अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रुपए की धनराशि महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को कोविशिल्ड और कोवैक्सीन की खरीद के लिए आवंटित की है. उम्मीद की जा रही है कि इस राशि के जारी होने के बाद अब प्रदेश में वैक्सीन कि युवाओं के लिए उपलब्धता हो सकेगी.

Share this content:

Exit mobile version