उत्तराखंड में आज मिले 1226 कोरोना संक्रमित, 1927 स्वस्थ होकर लौटे घर
देहरादून: उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रविवार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 1226 नए संक्रमित मिले जबकि 1927 संक्रमित सही होकर घर लौटे। जबकि आज 32 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। अभी भी प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 30357 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में 4, चमोली में 87, चंपावत में 22 , देहरादून में 241, हरिद्वार में 159, नैनीताल में 59 ,पौड़ी गढ़वाल में 100 , पिथौरागढ़ में 276, रुद्रप्रयाग में 50, टिहरी गढ़वाल में 94, ऊधम सिंह नगर में 89, उत्तरकाशी में 24 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी प्रकार आकडों को देखा जाये तो लाँकडाऊन का असर दिखाई दे रहा है।देखिये हैल्थ बुलेटिन मे अपने जनपद का हाल।
Share this content: