देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर जारी है। नित रोज नए मामले सामने आ रहे है। जिससे भय का वातावरण अब भी बना हुआ है। मानसिक अस्पताल में 16 संक्रमण केसदूसरी तरफ कोरोना के कई नए और चैंकाने वाले मामले भी सामने आ रहे हैं। इसमें सेलाकुई के मानसिक अस्पताल में भी 16 लोगों को कोरोना होने की खबर सामने आई है। खास बात यह है कि इसमें न केवल मानसिक अस्पताल के स्टाफ को कोरोना संक्रमण हुआ है, बल्कि 8 मरीज भी संक्रमित हुए हैं। बताया जा रहा है कि काफी समय से यहां पर मरीजों और स्टाफ में संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे थे। लेकिन अस्पताल प्रबंधन की तरफ से सूचना को सार्वजनिक नहीं किया गया।
Share this content: