25 ऑक्सीजन काॅन्सटेटर आज स्वास्थ्य विभाग के स्टोर में जमा किये
कोटद्वार।जिला मजिस्ट्रेट/जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून द्वारा जनपद पौड़ी गढ़वाल हेतु भेजे गये 25 ऑक्सीजन काॅन्सटेटर आज स्वास्थ्य विभाग के स्टोर में जमा किये गये।जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन में आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पौड़ी में नायब तहसीलदार तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की निगरानी में ऑक्सीजन काॅन्सटेटर स्वास्थ्य विभाग के स्टोर में जमा करवाये गये। कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु ऑक्सीजन काॅन्सटेटर जनपद के विभिन्न अस्पतालों को भेजे जाएंगे, ताकि आम जनमानस को अस्पताल में ऑक्सीजन काॅन्सटेटर का लाभ मिल सके।इस अवसर पर नायब तहसीलदार पीपीएस रावत, सीएमएसडी जीएस रावत, सहायक नाजिर विजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
Share this content: