उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 5654 नए मामले
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोनावायरस प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। बात उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के नए केसेज की। पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 5654 मामले आए। वहीं 122 लोगों की जान भी चली गई। अब राज्य में एक्टिव केस 55886 है जब की मौत का कुल आंकड़ा 2624 पहुंच गया है। अभी भी 32399 लोगों की जांच रिपोर्ट पेंडिंग है। वहीं आज राज्य में आए संक्रमण के मामलों में अल्मोड़ा में 220, बागेश्वर में 26, चमोली में 264, चंपावत में 105, देहरादून में 1915, हरिद्वार में 856, नैनीताल में 999, पौड़ी में 366, पिथौरागढ़ में 66, रुद्रप्रयाग में 166, टिहरी गढ़वाल में 140, उधम सिंह नगर में 397 और उत्तरकाशी में 134 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं राहत की बात है कि 4215 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। गुरुवार को भी 3129 मरीजों को भी ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया था।
Share this content: