Site icon Memoirs Publishing

थाने में एक कमन्युटी बास्केट मिला

थाने में एक कमन्युटी बास्केट मिला

कोटद्वार।कोरोना काल में जनपद पुलिस कप्तान पी0 रेणुका देवी द्वारा लगातार ऐसे मानवीय मूल्यों से जुड़े सार्थक प्रयास किये जा रहे है। जो समाज मे एक नयी मुहिम के रूप में स्थापित हो रहे हैं। ऐसा ही एक प्रयास पुलिस कप्तान द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को करने के लिये निर्देशित किया है । जिसके तहत अब जनपद के प्रत्येक थाने में एक कमन्युटी बास्केट रखी जायेगी। जिसमे थाना क्षेत्र में रहने वाले कोई भी व्यक्ति जो जरूरतमंद लोगो को राशन, फ्रूट्स,दवाई,थर्मामीटर और प्लस ऑक्सीमीटर आदि सामग्री को थाने पर आकर इस बास्केट में रख सकता है। ओर थाने के द्वारा ऐसी प्राप्त सामग्री को जरूरत के लोगो तक पहुँचाई जाएगी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की कमन्युटी बास्केट को थाने पर लगा दिया गया है।और इसका प्रयोग हर व्यक्ति मानवीय कार्यो के लिये कर सकता है ।आज के समय मे जनपद पुलिस द्वारा कमयूनिटी बास्केट जैसे प्रयास की सराहना की जानी चाहिये जंहा पर जनपद पुलिस द्वारा कोरोना वॉरियर्स के रूप में एक नयी मिसाल पेश की जा रही है

Share this content:

Exit mobile version