Site icon Memoirs Publishing

ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए सेना हमारी मदद करें – दिल्ली सरकार

ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए सेना हमारी मदद करें – दिल्ली सरकार

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, वहीं मौतों की संख्या भी डरा रही है। रविवार को 24 घंटे के दौरान 400 से अधिक लोगों की जान कोरोना के चलते गई, यह अब तक का मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस बीच दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बेकाबू होते हालात के बीच दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने सेना की मदद मांगी है। सोमवार को पूर्वी दिल्ली स्थित टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर सेना की मदद मांगी है। केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में कहा गया कि डीआरडीओ ने जिस तरह एक अस्पताल तैयार किया है, उसी तरह और अस्पताल तैयार किए जाएं। इसके साथ मनीष सिसोदिया ने खत लिखकर ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर बाकी अन्य तमाम व्यवस्थाओं के लिए भी भारतीय सेना की मदद मांगी है।

मनीष सिसोदिया ने बताया कि हमें ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए तत्काल मदद की जरूरत है। ऐसे में हम केंद्र सरकार, सेना और प्राइवेट सेक्टर समेत समेत तमाम संस्थानों से मदद चाहिए

Share this content:

Exit mobile version