बागेश्वर: कर्फ्यू में कर रहा था शराब तस्करी, पुलिस ने दबोचा
बागेश्वर। बागेश्वर पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को 20 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।बागेश्वर पुलिस द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध बिक्री को लेकर चलाये जा रहे अभियान में आज पुलिस ने रोडवेज बस स्टेशन के पास बिलोना रोड पर बुलेरो वाहन सं. Uk-02TA- 1475 को चैक किया, जिसमें से पुलिस को 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस टीम ने मौके से आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अवैध शराब का परिवहन करने एवं कोरोना के दृष्टिगत लागू कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर आरोपी उक्त के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस टीम में उ. नि. प्रहलाद सिंह, आरक्षी संतोष राठौर, आरक्षी सुनील बहुगुणा, आरक्षी भुवन बोरा शामिल थे।
Share this content: