हमले में बाल-बाल बचे बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल
रुद्रपुर: एक विवाद में बीचबचाव करने पर विधायक राजकुमार ठुकराल पर देर रात फायरिंग कर दी गई। इसमें वह बाल-बाल बच गए। हालांकि गोली के छर्रे लगने से गदरपुर निवासी युवक घायल हो गया। इस बीच मौका देख आरोपी हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी कि मुताबिक शनिवार रात 10:30 बजे के आसपास विधायक राजकुमार ठुकराल कहीं से घर आ रहे थे। इसी बीच लायन्स कॉलोनी गेट पर दो पक्षों में विवाद हो रहा था। यह देख विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपना वाहन रुकवाया। साथ ही मौके पर पहुंच गए और बीचबचाव करने लगे। आरोप है कि एक पक्ष के लोग विधायक से उलझ गए । इस दौरान एक युवक ने अपने वाहन से असलहा निकाला और विधायक पर फायर झोंक दिया।
हमले में विधायक बाल बाल बच गए। जबकि दुसरीं गोली गदरपुर, रामकोट वार्ड 11 निवासी नरेंद्र छाबड़ा को लगी और वह घायल हो गए। फायरिंग और शोर गुल होने पर लोग एकत्र हुए तो आरोपित फरार हो गए। सूचना पर एसएसपी दलीप सिंह कुँवर, सीओ अमित कुमार,, कोतवाल एनएन पंत पुलिस टीम के साथ पहुंचे और जानकारी ली। बाद में घायल नरेंद्र को अस्पताल पहुंचाया गया। एसएसपी ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।विधायक ठुकराल पर फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गए। इस दौरान वह अपनी कार मौके पर ही छोड़ गए। बाद में पुलिस ने कार कब्जे में लेकर उसके स्वामी के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
गनर नही था साथ
विधायक राजकुमार ठुकराल को गनर भी मिला है। शनिवार रात जब विधायक पर हमला हुआ था, उस समय गनर उनके साथ नही था।
विधायक पर हुए हमले के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पता चला कि एक हमलावर सामिया लेक कॉलोनी का है। जबकि उसके साथ और कौन कौन थे, इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये।
Share this content: