देहरादून,29 मई । भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष शनिवार को अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास के पश्चात अपने गंतव्य को रवाना हो गए। जौलीग्रांट एयरपोर्ट में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री को गंगाजली व पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
महापौर अनीता ममगाईं ने बताया कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री का उत्तराखंड प्रवास बेहद महत्वपूर्ण रहा है। अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्त्ताओं में जोश भरने का काम किया है। उन्होंने कार्यकर्त्ताओं को अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया। सेवा ही संगठन है के मंत्र पर काम करने का निर्देश देते हुए संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री ने कार्यकर्त्ताओं से आह्वान किया कि वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में स्वयं का बचाव करते हुए हर असहाय और जरूरतमंद तक आवश्यक मदद पहुंचाने की हर संभव कोशिश करें।
Share this content: