चंपावत:दहेज हत्या के आरोप में मां-बेटा गिरफ्तार
चम्पावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले अंतर्गत लोहाघाट में नवविवाहिता की दहेज हत्या मामले में पुलिस ने मृतका के पति व सास को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक 26 अप्रैल को ग्राम पाटन-पाटनी निवासी मनोज कुमार ने थाना लोहाघाट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी का विवाह कोयाटी खालसा निवासी अनिल कुमार पुत्र गिरधारी राम के साथ जून 2020 में हुआ था।
कुछ समय तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन कुछ महीनों बाद उसकी बेटी ने बताया कि अनिल व उसकी मां तुलसी देवी उसे दहेज लाने के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करते हैं। बताया कि उसने अनिल को स्कूटी खरीदने के लिए 30 हजार रुपये भी दिए। उसकी बेटी सपना ने बताया कि उसकी सोने की अंगूठी और मांग टीका भी अनिल ने बेच दिया है। रिपोर्ट में कहा गया था कि गत 25 अप्रैल को सपना के ससुर गिरधारी राम का फोन आया कि तुम्हारी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
मामले की विवेचना सीओ अशोक कुमार परिहार ने की। सीओ ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। विवेचना के दौरान मृतका के पति अनिल कुमार एवं उसकी मां तुलसी देवी के खिलाफ पुलिस को पर्याप्त साक्ष्य मिले। इस पर पुलिस ने मंगलवार को दोनों को घर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Share this content: