आमका सेरा में फटा बादल , राजस्व टीम मौके पर
पौड़ी । पौड़ी गढ़वाल के ग्राम बैग्वाड़ी के आमकासेरा में रविवार को बादल फटने की घटना हुई है । बादल फटने से गांव में मलबा और अधिक मलबा और पत्थर आ गये हैं ।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व टीम गांव में बादल फटने के बाद हुई स्थिति का आंकलन कर रही है । हालांकि बादल फटने की घटना में कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ है । इस घटना में राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है । घटना की विस्तार जानकारी गांव का आंकलन होने के बाद पूर्ण रूप से दी जायेगी ।
Share this content: