Site icon Memoirs Publishing

पूरे देश में रसातल पर पहुंच चुकी कांग्रेस, देश को चाहिए सशक्त और बेहतर राजनैतिक विकल्प:राजिया बेग

पूरे देश में रसातल पर पहुंच चुकी कांग्रेस, देश को चाहिए सशक्त और बेहतर राजनैतिक विकल्प:राजिया बेग

आप उपाध्यक्ष रजिया बेग ने पांच राज्यों समेत उत्तराखंड उपचुनाव पर बयान जारी करते हुए कहा,पूरे देश के पांच राज्यों के जनता के कांग्रेस के प्रति मैंडेट को देखते हुए ये तय हो चुका है कि कांग्रेस जो डूबता जहाज था वो अब रसातल पर जा रहा है । आने वाले चुनावों तक कांग्रेस का ये जहाज पूरी तरह डूब जाएगा और कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। वहीं बीजेपी के बड़े बड़े दावों की पोल भी पांच राज्यों के चुनावों में जनता ने खोल दी जिस बंगाल में बड़े बड़े दावे बीजेपी द्वारा किए जा रहे थे आज ममता दीदी के सामने बीजेपी को पटकनी मिल गई जिससे ये सीधा संदेश गया है लोगों का मोह अब बीजेपी से भी टूटने लगा है । पूरे देश में बीजेपी और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू बन चुके हैं ।

आप उपाध्यक्ष ने कहा, 5 राज्यों में हुए चुनावों के नतीजे में जहां जहां कांग्रेस ने मजबूत दावेदारी पेश की थी वहां बीजेपी बाजी मार ले गई और कांग्रेस को बुरी तरह मुंह की खानी पडी। प0बंगाल,असम,तमिलनाडु,केरल,पुडुचेरी जैसे सभी राज्यों में कांग्रेस कहीं भी सरकार में आने में कामयाब नहीं हो पाई जबकि असम समते केरल में राहुल और प्रियंका गांधी ने लोगों को रिझाने के भरसक प्रयास किए लेकिन वो प्रयास भी कांग्रेस की नैया पार नही लगा पाए। इससे ये साबित होता जहां कांग्रेस मजबूती से लड़ने की बात करती वहां बाजी बीजेपी ले जाती इससे साफ है कांग्रेस अब बीजेपी को हराने का माद्दा नहीं रखती क्योंकि ये दोनो पार्टियां एक सिक्के के दो पहलू बन चुके हैं । कांग्रेस में जो जीतता है वो बीजेपी की गोद में बैठ जाता है । यही कारण है अब भारत को एक मजबूत विपक्ष के विकल्प की जरूरत है जिसके लिए भारत की जनता अब आम आदमी पार्टी की ओर देख रही है ।

आप उपाध्यक्ष ने उत्तराखंड उपचुनाव पर भी कांग्रेस की हार पर कटाक्ष करते हुए कहा , जिस उपचुनाव के एक सीट के लिए कांग्रेस के पूरे अमले के साथ मिलकर ताकत झोक रखी थी वहां भी उस सीट पर उनको मोदी लहर के दौरान मिली हार से बड़ी हार मिली है जो ये बताने के लिए काफी है आगामी 2022 का चुनाव उत्तराखंड में पूरी तरह बीजेपी बनाम आम आदमी पार्टी होने वाला है । जिसके लिए आप पार्टी का हर एक कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार है।

आप उपाध्यक्ष ने कहा कि आज ना सिर्फ उत्तराखंड में बल्कि पूरे देश में जहां भी चुनावी नतीजों पर नजर दौडाई जाए तो कांग्रेस अपने किले बचाने में भी नाकामयाब ही साबित हो रही है वहीं बीजेपी का ग्राफ भी धीरे धीरे गिरता जा रहा और इस समय जनता बेहतर राजनैतिक विकल्प की ओर देख रहा है जिसके लिए आप बेहतर विकल्प बन जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने को तैयार है ।

Share this content:

Exit mobile version