अल्मोड़ा जनपद के सल्ट बिधान सभा की बहु प्रतीक्षित मोटर मार्ग महरोली से चित्तोडखाल सराईखेत के निर्माण कार्य शुरू हो गया है जिसका शुभारंभ विधायक महेश जीना ने भूमि पूजन कर किया।मार्ग की लंबाई 9 किलोमीटर व 6 करोड़ 88 लाख की लागत है। मोटरमार्ग स क्षेत्र के दर्जनों गांवों को लाभ मिलेगा तथा चित्तोडखाल सराईखेत से मैहरोली स्याल्दे की दूरी भी कम होगी
इसके अलावा
देघाट से घटगाड 6 कीमी मोटरमार्ग में डामरीकरण के कार्य का भी आज देघाट बाजार से शुभारम्भ किया।विधायक ने कहा बुनियादी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जायेगा।तथा दिवगंत सुरेन्द्र जीना के सपनों को पूरा करने के लिये सतत प्रयास किया जायेगा।
Share this content: