Site icon Memoirs Publishing

कोरोना की तीसरी लहर होगी और भी खतरनाकःडाॅ बिष्ट

देहरादून। राजधानी देहरादून स्थित कोरोनेशन जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के चिकित्सक ने कोरोना की तीसरी लहर के बारे में बड़ा बयान दिया है।
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एनएस बिष्ट का दावा है कि कोरोना की दूसरी लहर से ज्यादा तीसरी लहर खतरनाक होगी। सरकार को बुजुर्गो को नहीं पहले युवाओं को वैक्सीन लगानी चाहिए थी।
डॉ. एनएस बिष्ट ने वैक्सीन की मियाद पर भी सवाल उठाए हैं। कहा है कि तीसरी लहर आने से पहले बुजुर्गों को एक बूस्टर डोज की जरूरत है। वहीं उन्होंने कहा है कि कोरोना की थ्योरी समझने में कहीं गलती तो नहीं कर दी है। बता दें कि डॉ. एनएस बिष्ट मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के चिकित्सक भी हैं।

Share this content:

Exit mobile version