Site icon Memoirs Publishing

ऋषि गंगा के उद्गम क्षेत्र में स्थित ग्लेशियर में दरारें, प्रशासन एलर्ट पर

ऋषि गंगा के उद्गम क्षेत्र में स्थित ग्लेशियर में दरारें, प्रशासन एलर्ट पर

गोपेश्वर: उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषि गंगा के उद्गम क्षेत्र के में स्थित ग्लेशियर में दरारें पड़ने की सूचना से इस क्षेत्र में रहने वाले लोग चिंतित हैं। ग्रामीणों की सूचना पर जिला प्रशासन ने आज एसडीआरएफ और आईटीबीपी के अधिकारियों को लगातार इस क्षेत्र की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले इस क्षेत्र के गांव वालों ने ग्लेशियर क्षेत्र का जायजा लिया था और दरारों इसकी जानकारी प्रशासन को दी थी। अब इस मामले में चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया ने एसडीआरएफ और आईटीबीपी के अधिकारियों को लगातार क्षेत्र की निगरानी के निर्देश दिए हैं। डीएम ने मीडिया को बताया कि हमें कुछ ऐसी वीडियो मिली हैं, जिसमें गांववाले ऋषिगंगा के उद्गमस्थल के पास ग्लेशियर में दरारें पड़ने की संभावना जता रहे हैं। इस संबंध में शासन स्तर पर भी बात की गई है। प्रभावित क्षेत्र में शीघ्र एक टीम भेजी जाएगी। यदि कुछ भी तथ्य सामने आते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी के अनुसार क्षेत्र में एनडीआरएफ की टीम भी ऋषि गंगा की आपदा के बाद से तैनात है। ग्रामीणों की सूचना पर आईटीबीपी व एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट कर दिया गया है।

Share this content:

Exit mobile version