Site icon Memoirs Publishing

जिलाधिकारी आपदा प्रभावितों को तत्काल मदद दें: सीएम तीरथ

जिलाधिकारी आपदा प्रभावितों को तत्काल मदद दें: सीएम तीरथ

देहरादून: रुद्रप्रयाग एवं उत्तरकाशी जिलों में अतिवृष्टि के बाद जहां लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं वहीं सूचना मिलते ही सीएम तीरथ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित जिलाधिकारियों से फ़ोन पर बात की और उन्हें प्रभावितों को तुरंत राहत और अनुमन्य सहायता राशि अविलंब देने के निर्देश दिए। बता दें कि गढ़वाल के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग आदि इलाकों में सोमवार से मूसलाधार बारिश हो रही है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में कई जगह फसलों को नुकसान हुआ तो कहीं घरों और दुकानों में मलबा घुस गया। रुद्रप्रयाग जनपद के खांकरा, फतेपुर, गैरसारी, कोटली सहित विभिन्न हिस्सों में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक भरदार क्षेत्र के कोटली गांव में बादल फटने से कई घरों में मलबा घुस गया है। गांव के खेत-खलिहान और पैदल रास्ते तबाह हो गए हैं। स्थानीय ग्रामीण राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। वहीं बच्छणस्यूं पट्टी के खांकरा-फतेहपुर में भी बादल फटने से तबाही मची है। खांकरा- कांडई ,कंडाई कमोलडी मोटरमार्ग बाधित हो गया है।

Share this content:

Exit mobile version