Site icon Memoirs Publishing

फर्जी बिल और फर्जी रवन्ने के अवैध खनन के खेल का खुलासा

फर्जी बिल और फर्जी रवन्ने के अवैध खनन के खेल का खुलासा

विकासनगर: कोतवाली विकासनगर की कुल्हाल चौकी पुलिस ने फर्जी बिल और रवन्ने से अवैध खनन के खेल का खुलासा करते हुए तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। सभी आरोपित पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश के एक स्टोन क्रशर के नाम से फर्जी बिल और रवन्ने का इस्तेमाल कर अवैध खनन कर रहे थे। कोतवाली पुलिस को अज्ञात व्यक्ति ने शिकायत की थी कि पांवटा हिमाचल प्रदेश से कपूर स्टोन क्रशर के फर्जी बिल और रवन्ने उत्तराखंड में प्रयोग किए जा रहे हैं। पुलिस ने फर्जी बिल और रवन्ने की जांच की तो प्रथम दृष्टया कपूर स्टोन क्रशर पांवटा हिमाचल में संचालित होना नहीं पाया।

इसके बाद कोतवाल राजीव रौथाण ने फर्जी बिल और रवन्ना इस्तेमाल कर सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने वाले गिरोह की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की। पुलिस टीम में शामिल चौकी प्रभारी कुल्हाल पंकज कुमार, सिपाही राजकुमार, रईस, अमित कवि ने सोमवार की देर शाम रोहित गोयल पुत्र रमेश गोयल निवासी शिव कॉलोनी फहतेपुर सहारनपुर, उत्तर प्रदेश व सागर उर्फ राजा पुत्र रमेश चंद निवासी मेहूंवाला माफी थाना पटेलनगर देहरादून को कुल्हाल क्षेत्र से फर्जी बिल बुक व रवन्नों के साथ पकड़ा। रोहित की निशानदेही पर हिमांशु पुत्र सुशील निवासी वार्ड सात सहसपुर की गिरफ्तारी की गई, जो फर्जी एम फार्म अपनी दुकान में कंप्यूटर से निकाल कर देता था।

Share this content:

Exit mobile version