चमोली में आकाशीय बिजली गिरने से पांच मवेशियों की हुई मौत
चमोली में आकाशीय बिजली गिरने से पांच मवेशियों की हुई मौत
गोपेश्वर। चमोली जिले के घाट विकासखंड के भेटी गांव में रविवार देर रात्रि को आकाशीय बिजली गिरने से एक गौशला में बंधे पांच मवेशियों की मौत हो गई, जबकि दो मकानों को क्षति पहुंची है। घरों के अंदर रखा सामान भी आकाशीय बिजली के कारण जलकर नष्ट हो गया है।
भेंटी ग्राम प्रधान मनीषा कठैत ने बताया कि रविवार की देर रात्रि को आकाशीय बिजली गिरने से गांव के अब्बल सिंह फरस्वाण की गौशाला में बंधे दो बैल, दो भैस व एक गाय की मौत हो गई, जबकि पूरण सिंह व विक्रम सिंह के भवन को क्षति पहुंची है। वहीं घरों के अंदर रखा सामान भी जलकर नष्ट हो गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
Share this content: