एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने गरीब व असहाय लोगो को खाने के पैकेट वितरीत किये गये
कोटद्वार। एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रुपेंद्र नेगी के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा कोटद्वार नगर के बोक्सा जनजाति क्षेत्र में विगत 3 दिनों से खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे है, इस दौरान उनकी टीम ने बताया कि यह सिलसिला अभी आगे भी जारी रहेगा।कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा लगाए गये कोरोना कर्फ्यू में कई गरीब असहाय परिवार खाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, इसी के तहत गरीब व असहाय लोगों को भोजन और पानी की व्यवस्था करने के लिए कई सामाजिक संस्थाएं क्षेत्र में हाथ बढ़ा रही हैं, इसी के तहत एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और उनकी टीम ने विगत तीन दिनों में कोटद्वार नगर निगम के बोक्सा जनजाति क्षेत्र में पाँच सौ से अधिक खाने के पैकेट वितरित किए।
Share this content: