Site icon Memoirs Publishing

सैकड़ों शवों की चिताओं से पटा NCR स्थित गाजीपुर श्मशान गृह

सैकड़ों शवों की चिताओं से पटा NCR स्थित गाजीपुर श्मशान गृह

कोरोना संक्रमण की वजह से मौतों में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना से देश भर में 3293 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली सहित अन्य राज्यों के श्मशान गृहों में अंतिम संस्कार के लिए बड़ी संख्या में शव पहुंच रहे हैं। इस बीच, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से भी परेशान करने वाली तस्वीरें आई हैं। बताया जा रहा है कि गाजीपुर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए सामान्य दिनों की तुलना में 10 गुना शव पहुंच रहे हैं। इन लोगों की मौत कथित रूप से कोरोना से होना बताया जा रहा है।

हर तरफ जलती चिताएं एवं राख
श्मशान घाट पर हर जगह जलती चिताएं और उनकी राख दिख रही है। लोगों का कहना है कि यहां सामान्य दिनों में रोजाना 15 से 20 शव अंत्येष्टि के लिए आते थे लेकिन इन दिनों शवों की संख्या 10 गुना बढ़ गई है। यहां हर रोज 150 से 200 शव जलाने के लिए लाए जा रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि नगर निगम की ओर से श्मशान घाट पर साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। हर तरफ शव जलने के बाद की राख बिखरी पड़ी है।

Share this content:

Exit mobile version