नंदीग्राम के रिटर्निंग ऑफिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार : चुनाव आयोग
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट पर ममता बनर्जी की हार के बाद कई इलाकों में तनावपूर्ण हालात देखे गए हैं. कई स्थानों से हिंसा की खबरें भी सामने आई हैं. इसी बीच केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा है कि प. बंगाल सरकार नंदीग्राम विधानसभा सीट पर नियुक्त किए गए रिटर्निंग ऑफिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करे.
चुनाव आयोग ने कहा है कि सुरक्षा की लगातार समीक्षा की जाए और जरूर पड़ने पर रिटर्निंग ऑफिसर को मेडिकल काउंसलिंग जैसी मदद भी मुहैया कराई जाए.
गौरतलब है कि गत रविवार को हुई मतगणना के दौरान पहले ममता बनर्जी के 1200 मतों से जीतने की खबर आई थी. हालांकि, बाद में मतगणना जारी रहने की बात सामने आई और बाद में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि भाजपा के शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1700 से अधिक मतों से मात दी है.
इसके बाद ममता बनर्जी ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की बात कही थी.
सोमवार को ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि नंदीग्राम के निर्वाचन अधिकारी को अपने जीवन का खतरा था इसलिए उन्होंने फिर से मतगणना के आदेश नहीं दिए. बनर्जी ने कोलकाता में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नंदीग्राम में चुनाव परिणाम को वह अदालत में चुनौती देंगी, जहां वह भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से हार गईं.
Share this content: