Site icon Memoirs Publishing

पहाड़ी लड़के ने जीता दिल, अस्पताल के बाहर फ्री में खिला रहा खाना

पहाड़ी लड़के ने जीता दिल, अस्पताल के बाहर फ्री में खिला रहा खाना

कोटद्वार के जतिन कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे हैं. जतिन अस्पताल के बाहर मरीजों को फ्री खाना वितरित कर रहे हैं।
कोटद्वार।पौड़ी जिले के कोटद्वार के जतिन नेगी कोरोना संक्रमण के बढ़ते इस दौर में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं।जतिन नेगी अपने खर्चे से राजकीय बेस अस्पताल के गेट के पास फूड वैन से अस्पताल में आने वाले मरीजों को दाल-चावल, बिरयानी, पानी वितरित कर रहे हैं. जतिन के खाना वितरित करने का समय दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक है।
कोरोना काल में जतिन नेगी कर रहे जरुरतमदों की मददये भी की।जतिन नेगी का कहना है कि मेरी टीम में 10 से 12 युवा जुड़े हुए हैं. जतिन ने बताया कि मैं एक रेस्टोरेंट चलाता हूं. पहले मैं रेस्टोरेंट की महीने की कुल इनकम का 10% सरकारी स्कूलों को डोनेट करता था।पिछले साल से स्कूल बंद है।इसके बाद डोनेशन को लोगों की सेवा में लगा रहे हैं।

Share this content:

Exit mobile version