Site icon Memoirs Publishing

अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम का हाल

अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम का हाल

देहरादून: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और थंडरस्टॉर्म गतिविधियों के सक्रिय होने की वजह से इन दिनों उत्तराखंड के मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है। 11 मई को उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और चमोली में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। 12 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं अन्य पहाड़ी जिलों में कई स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है।

Share this content:

Exit mobile version