बैंक में काम है तो निपटा लें, इस हफ्ते तीन दिन बंद रहेंगे बैंक
Bank Holiday : बैंकों की मई माह में 12 दिन छुट्टी है. इनमें दो दिन की छुट्टी बीत चुकी है. लेकिन इस हफ्ते बैंक लगातार 3 दिन बंद रहेंगे तो अगर कोई जरूरी काम है तो आपके पास बुधवार और गुरुवार का ही दिन बचा है. इनमें 7 से 9 तारीख तक बैंक बंद रहेंगे.RBI के Chutti calendar के मुताबिक, मई में जो 12 छुट्टी पड़ रही हैं उनमें दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है. इन दिनों PSU और Private बैंक दोनों बंद रहेंगे. इनमें कई ऐसी छुट्टी भी हैं जो राज्य के हिसाब से पड़ेंगी. मसलन ईद, भगवान श्री परषुराम जयंती, बुद्ध पूर्णिमा के हिसाब से छुट्टी पड़ेगी.कैलेंडर के मुताबिक 7 तारीख को अलविदा की नमाज पड़ेगी. उस दिन कुछ राज्यों में छुट्टी है. इसके बाद 8 और 9 मई को सेकंड सैटर्डे और संडे पड़ रहा है. इससे 3 दिन बैंक लगातार बंद रहेंगे.14 मई को इस बार ईद पड़ रही है. साथ ही Bhagvan Shree Parshuram Jayanti और Basava Jayanti भी पड़ रही है. 26 मई को Buddha Pournima पड़ेगी. उस दिन भी बैंक कुछ राज्यों में बंद रहेंगे. इसके अलावा तीन रविवार और चौथा शनिवार भी पड़ेगा.
Share this content: