गूंगे बहरे दम्पति की सहारा बनी खाकी।
मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोरोना काल मे पौड़ी पुलिस द्वारा मदद करने के अनेकों उदाहरण सामने आये हैं। जिसमे जनपद पुलिस द्वारा प्रतिदिन हर वह कार्य किये गए हैं। जिससे किसी असहाय ओर जरूरत मंद की मदद हो सके।ऐसा ही एक उदाहरण थाना सतपुली में देखने को मिला है जिसमे ग्राम मल्ली सतपुली निवासी गूंगे बहरे दम्पति को पुलिस के द्वारा उनके निवास स्थान पर जाकर कुशल क्षेम पूछते हुए राशन किट उपलब्ध करायी गयी
पुलिस द्वारा की गयी मदद पर भावुकता के साथ दम्पति ने अपनी भावनाओं को लिखकर थाना पुलिस का शुक्रिया अदा किया गया है । वंही थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की उक्त गूंगे बहरे दम्पति अपने घर पर अकेले ही रहते हैं।और जिनका आजीविका का कुछ भी साधन नही है। इसीलिये थाने के द्वारा मिशन हौसला के तहत ऐसे परिवार जन को चिन्हित कर मदद की गयी है। और आगे भी मदद की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने सभी से कोविड कर्फ्यू ओर कोविड गाइडलाइन का पूर्ण पालन करने की अपील की है।
Share this content: