मिशन हौसला कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने बीमार बुजुर्ग व्यक्ति को ऑक्सीजन सिलेन्डर देकर निभाया मानवता का फर्ज
कोटद्वार।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों की सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा कोरोना पॉजिटिव/बीमार व्यक्तियों की मदद की जा रही है। जिसके क्रम मे आज दिनाँक 12.05-2021 को श्री पंकज पोखरियाल पुत्र नरेंद्र प्रसाद पोखरियाल निवासी गैरेज रोड कोटद्वार ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार श्री नरेंद्र सिंह बिष्ट को सूचना दी कि मेरे चाचा दिगंबर प्रसाद पोखरियाल की तबीयत बहुत खराब है जिनको सांस लेने में परेशानी हो रही है और जिनका ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है जिन्हें ऑक्सीजन की जरुरत है, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार द्वारा ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था कर उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को आक्सीजन सिलेंडर दिया गया। उक्त उक्त बुजुर्ग व्यक्ति के परिजनो व स्थानीय जनता द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। इस समय जनपद पौड़ी पुलिस का प्रत्येक कोरोना वॉरियर जनता की सहायता के लिए सदैव तत्पर है।
नोट:-जनपद पुलिस द्वारा, श्रीमान DGP महोदय, उत्तराखंड, के उक्त अभियान को सफल बनाने एवं जरुरतमंद एवं असहाय लोगों के प्रति मानवीय व्यवहार रखते हुये उनकी हर सम्भव मदद किये जाने हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं, जो आगे भी जारी रहेंगे।मिशन हौसला के तहत सहायता हेतु 112 या 9411112702 पर सम्पर्क करे ।
Share this content: