Site icon Memoirs Publishing

केदारघाटी में बारिश से फसल बर्बाद

रुद्रप्रयाग। केदारघाटी में मौसम के करवट बदलने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले इलाकों में लगातार बारिश से तापमान में भारी गिरावट महसूस की गई है। वहीं बेमौसम बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा हैं। वहीं ठंड बढ़ने से लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं। केदारघाटी में पिछले कुछ दिनों से हो रही बेमौसम बारिश से काश्तकारों की धान और मंडुवे की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। दूसरी तरफ केदारनाथ, तुंगनाथ धामों में तैनात देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों-कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ने के साथ ही केदारनाथ धाम में पुर्ननिर्माण कार्य भी बाधित हो रहे हैं उधर बीते रोज को दिनभर बारिश से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग सहित क्षेत्र के कई लिंक रोड कीचड़ से तब्दील रहे। लोगों को जान-जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ी।

Share this content:

Exit mobile version