कोरोना काल मे अन्नपूर्णा बनती मिशन हौसला मुहिम।
कोटद्वार। पुलिस मुख्यालय से चलाया जा रहा मिशन हौसला मुहिम बुजर्ग असहाय औऱ जरुरतमंद लोगो के लिये अन्नपूर्णा साबित हुई है । इस सम्बंध में पुलिस कप्तान पौड़ी पी रेणुका देवी द्वारा जनपद के प्रत्येक थाने में एक कमन्युटी बास्केट रखी गयी हैं। जिसमें असहाय और जरूरत मंद लोगो के लिये ऐसी सामाग्री को इकठ्ठा किया जा रहा है।और थाने की पुलिस टीम के माध्यम से ऐसे लोगो को वितिरत की जा रही है, ऐसे ही जनपद के थाना सतपुली में मिशन हौसला मुहिम कारगर साबित हो रही है। जँहा पर थाने के पुलिस जवान प्रति दिन ऐसे परिवारों को चिन्हित कर मिशन हौसला मुहिम को सफल बना रहे हैं। जिनको सही में इस कोरोना काल मे मदद की जरूरत है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल ने बताया की मिशन हौसला मुहिम के तहत अब तक थाना क्षेत्र में ही नही अपितु राजस्व क्षेत्र के गांवों में भी थाने की पुलिस टीम प्रति दिन ऐसे बुजुर्ग,असहाय और जरूरत मंद लोगो को खाद्यान्न सामाग्री पहुँचा रही हैं। उन्होंने बताया की दूरस्थ क्षेत्रों में कभी कभी तो पुलिस टीम को पहाड़ी रास्तो पर पैदल ही चलकर मिशन को अंजाम देना होता है। वंही उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये आम जन से कोविड कर्फ़्यू और गाइडलाइन का पुर्ण पालन करने की अपील की है।
Share this content: