कोरोना के चलते विधायक ने स्थगित की बेटे की शादी
उत्तरकाशी: यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कोरोना महामारी को देखते हुए अपने बेटे की शादी फिलहाल स्थगित कर दी है।यमुनोत्री सीट से भाजपा विधायक केदार सिंह रावत के पुत्र आदित्य रावत की शादी आगामी 7-8 मई को देहरादून में होनी तय थी। जबकि 12 मई को गंगनाणी बड़कोट में प्रीतिभोज का आयोजन रखा गया था। कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए विधायक ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपने बेटे की शादी फिलहाल स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी को देखते हुए पहले सभी लोगों सुरक्षित और स्वस्थ रहना जरूरी है।
Share this content: