Site icon Memoirs Publishing

अभी और चार दिन बारिश से भीगेंगे उत्तराखंड के पहाड़

अभी और चार दिन बारिश से भीगेंगे उत्तराखंड के पहाड़

नैनीताल:मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि मजबूत वेस्टर्न डिस्टर्वेस के चलते अगले चार दिन कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। उच्च हिमालयी चोटियों पर हिमपात होने से तापमान में गिरावट आएगी।

मैदानी इलाकों में अपेक्षाकृत बारिश की मात्रा व दायरा कम रहने की संभावना है। हालांकि नैनीताल व ऊधमिसंह नगर जिलों के मैदानी हिस्सों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश या गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। 31 मई व एक जून को मैदानी इलाकों में कहीं कहीं पर 40 किमी प्रति घंटे तक की गति से चलने वाली झोंकेदार हवा परेशान कर सकती है।

Share this content:

Exit mobile version