Site icon Memoirs Publishing

उत्तराखंड में घटने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या

उत्तराखंड में घटने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या

देहरादून:उत्तराखंड में सरकारी आंकड़ों में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब कमी होने लगी है, लेकिन कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले कम नहीं हो रहे रहे है। सोमवार को भी 136 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई है। वहीं 3719 नए संक्रमित मिले हैं। राहत की बात यह भी है कि 3647 कोरोना संक्रमित ठीक होकर मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। कुल संक्रमितों की संख्या 291005 हो गई है। वहीं उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा पांच हजार पार हो गया है। वहीं 78608 सक्रिय मरीजों का अभी भी उपचार किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को 25944 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में 752 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 464, चमोली में 449, ऊधमसिंह नगर में 410, टिहरी में 299, उत्तरकाशी में 229, रुद्रप्रयाग में 226, अल्मोड़ा में 200, पौड़ी में 205, पिथौरागढ़ में 180, चंपावत में 153, नैनीताल में 106, बागेश्वर जिले में 46 संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में 24 घंटे में 136 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। इसमें सबसे अधिक सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 18, हिमालयन हॉस्पिटल में 16, बेस अस्पताल भूपतवाला में 16, एम्स ऋषिकेश में 12, श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल में 11 मरीजों की मौत हो हुई है। इसके अलावा अन्य मौतें प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में हुई है।

Share this content:

Exit mobile version