Site icon Memoirs Publishing

112 की सूचना पर निजी खर्चे से दरोगा ने पहुँचायी दवाई

112 की सूचना पर निजी खर्चे से दरोगा ने पहुँचायी दवाई

कोटद्वार। गुजरात में सीआरपीएफ में तैनात जवान ने उत्तराखंड पुलिस के टोल फ्री नंबर 112 पर कॉल कर बताया कि उनकी माता गांव में अकेला रहती है वह बीमार है दवाई के लिए बाजार तक नहीं आ सकती जिस पर दुगड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश ने 112 की कॉल का संज्ञान लेते हुए अपने निजी खर्चे से दवाई उपलब्ध करवाई।जानकारी की मुताबिक 9 मई 2021 को 112 की कॉल से सूचना मिली की श्रीमती मधु देवी पत्नी श्री दिनेश चंद्र घिल्डियाल उम्र 60 वर्ष निवासी भानकोट पोस्ट ऑफिस सैंधीखाल तहसील लैंसडौन जिला पौड़ी गढ़वाल का पुत्र जो कि वर्तमान में सी आर पी एफ गुजरात में तैनात हैं ने टेलीफोन पर बताया कि मेरी माता मधु देवी घर पर काफी दिनों से गम्भीर रूप से बीमार हो रखी है घर पर कोई भी ऐसा सदस्य नहीं है जो उनको हॉस्पिटल दिखा सके जवान द्वारा अपनी माता के लिए दवाइयां भिजवाने का आग्रह किया गया।दुगड्डा चौकी प्रभारी द्वारा त्वरित मेडिकल स्टोर से अपने निजी खर्चे पर मधु देवी उपरोक्त से टेलीफोन वार्ता कर संबंधित बीमारी की दवाइयों को खरीद कर कांस्टेबल राकेश गुसाईं को दवाइयां दे कर मधु देवी उपरोक्त के गांव भानकोट भेजा गया कांस्टेबल द्वारा मधु देवी उपरोक्त के परिवार के सदस्य भुनेश्वर प्रसाद को उक्त दवाइयां दी गई श्रीमती मधु देवी के परिवार व बेटे सीआरपीएफ जवान द्वारा पुलिस द्वारा की गई सहायता के लिए धन्यवाद व प्रशंसा की गई है।

Share this content:

Exit mobile version