कोरोना जांच के नाम पर ठगी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार
कोटद्वार।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु. पी. रेणुका देवी न द्वारा कोरोना महामारी की दवाईयों से बचाव से संबन्धित मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी की रोकथाम करने हेतु जनपद स्तर पर एक टीम का गठन किया गया है जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि देवी रोड स्थित पैथोलॉजी लैब के द्वारा बिना अधिकृत ही कोरोना से संबंधित टेस्ट किए जा रहे हैंl जिस सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक श्री अनिल कुमार जोशी के नेतृत्व में प्रभारी सीआईयू श्री विजय सिंह व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गई तो लैब के मालिक द्वारा कोरोना टेस्ट करने संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाया गया एवं लैब में कोरना संबंधी जांच ऊंचे दामों पर की जानी पाई गई। जिस संबंध में लैब मालिक महिपाल सिंहपुत्र जगराम सिंह निवासी प्रीत विहार शिवपुर कोतवाली कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में महामारी अधिनियम की धारा51 (B), आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा2/3(A) एवं 420 भादवि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम:- पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार श्री अनिल कुमार जोशी
डॉक्टर फिरोज खान प्रभारी कोविड सेंटर कोडिया प्रभारी सीआईयू श्री विजय सिंह उप निरीक्षक विकसित पंवार हेड कांस्टेबल सुशील (सीआईयू)
कांस्टेबल हरीश (सीआईयू)कांस्टेबल फिरोज खान (सीआईयू)
कांस्टेबल देवेंद्र (सीआईयू) कांस्टेबल मुकेश कांस्टेबल देवेंद्र आदी मौजूद रहे
Share this content: