देहरादून। पछवादून के थाना क्षेत्र त्यूणी अंतर्गत ग्राम पंचायत रायगी में एक मकान के ऊपर दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के 3 लोगों ने भाग कर जान बचाई। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन के हादसे भी बढ़ गए हैं। जौनसार बावर के त्यूणी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायगी में एक मकान के ऊपर लगी सुरक्षा दीवार बारिश के चलते अचानक भरभरा कर मकान के ऊपर आ गिरी। मकान के अंदर रह रहे 4 सदस्यों के परिवार में 3 ने भाग कर जान बचाई जबकि एक सदस्य के सिर में मकान का पट्टा गिरने से उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और तहसील प्रशासन ने बताया कि मृतक की पहचान भोपाल सिंह पुत्र दुर्गा सिंह के रूप में हुई है।
Share this content: