पाकिस्तान ने कश्मीर के सांबा में ड्रोन से गिराए हथियार और गोला बारूद
जम्मू-कश्मीर में सीमा पार यानि पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकतें जारी है. आतंकवादी संगठन हथियारों को जम्मू-कश्मीर में भेजने के लिए ड्रोन का सहारा ले रहे हैं. इस बीच सुरक्षा एजेंसियां व सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान चौकन्ने हो गए हैं. दरअसल, जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले की सीमा में ड्रोन से हथियार व गोला-बारूद गिराए गए हैं, जिसे बीएसएफ ने बरामद किया है.
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने सांबा इलाके में पॉलीथिन के पैकेट में लिपटे पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं, जिसमें एक AK 47 राइफल, एक 9एमएम पिस्टल, एक मैग्जीन और 15 पिस्टल के कारतूस शामिल हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल फरवरी में सीजफायर लागू किया गया है, जिसके बाद से सीमा पर शांति स्थापित करने की लगातार कोशिश की जा रही है. हालांकि कहा जा रहा है कि आतंकी संगठन लगातार शांति की कोशिश को भंग करने में जुटे हुए हैं.
एलओसी पर भारत-पाक सैनिकों ने एक-दूसरे को बांटी मिठाइयां
बीते दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने ईद-उल-फितर के उपलक्ष्य में नियंत्रण रेखा (LoC) पर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और उरी सेक्टरों में एक-दूसरे को मिठाई भेंट की. ईद उल फितर के अवसर पर, होली, दीपावली, ईद जैसे बड़े त्योहारों और संबंधित राष्ट्रीय दिवसों पर मिठाई के आदान-प्रदान की परंपरा को फिर से शुरू कर दिया गया और तंगधार में किशनगंगा नदी के पास तीथवाल क्रॉसिंग और कुपवाड़ा और उरी में कमान अमन सेतु क्षेत्र में मिठाई भेंट करने व बधाई देने के लिए बैठकें की गईं.
मिठाई और बधाई के आदान-प्रदान के दौरान कोविड रोधी प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया. जम्मू में एक अधिकारी ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने ईद के अवसर पर चकन द बाग क्रॉसिंग मेंढर क्षेत्र में मिठाई का आदान-प्रदान किया.’ अधिकारी ने कहा कि नए सीजफायर के परिणामस्वरूप एलओसी पर हुई शांति से संबंधों में गर्मजोशी आई है जो दोनों पड़ोसियों के बीच कई अवसरों पर दिखी है. मिठाई के आदान-प्रदान कार्यक्रम की दोनों सेनाओं ने सराहना की और इससे सद्भावना और पारस्परिक विश्वास के बढ़ने की उम्मीद है.
मुठभेड़ में मारे गए थे लश्कर के तीन आतंकी
अभी हाल ही में 11 मई को अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मार गिराए थे. सुरक्षाबलों ने जिले में कोमेरनाग के वाइलू में आतंवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया था. तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चलने पर उन्हें आत्मसमर्पण करने का अवसर दिया गया था, लेकिन उन्होंने संयुक्त तलाश दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की. बलों ने जवाबी कार्रवाई की थी.
Share this content: