Site icon Memoirs Publishing

रुद्रपुर में पुलिस ने किया अवैध असलहे के कारखाने का भंडाफोड़

रुद्रपुर में पुलिस ने किया अवैध असलहे के कारखाने का भंडाफोड़

रुद्रपुर : एसओजी ने पहाड़गंज में अवैध असलहे के कारखाने का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने कारखाना संचालक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से निर्मित और अर्द्धनिर्मित तमंचे और कारतूस के साथ ही अन्य उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह एसओजी प्रभारी कमाल खान टीम के साथ अपराधियों के सत्यापन के लिए किच्छा रोड पर गए हुए थे। इस दौरान सूचना मिली कि पहाड़गंज निवासी अपराधिक प्रवृत्ति का बंटी चंद उर्फ योगेश अपने घर के पास गोदाम में अवैध पिस्टल और तमंचे बना रहा है। इस पर वह कांस्टेबल संतोष रावत, प्रभात चौधरी, विनोद कन्याल, नवीन भट्ट, कुलदीप, राजेन्द्र कुमार, धरमवीर सिंह, महिला कांस्टेबल अरूणा चौधरी और कंचन चौधरी के साथ पहाड़गंज पहुंच गए। जहां पुलिस को देख एक युवक भागने लगा। इस पर पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम पहाड़गंज निवासी बंटी चंद उर्फ योगेश पुत्र गोविंद चंद बताया। उसकी तलाशी में एक पिस्टल 32 बोर मैगजीन के साथ, चार जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद हुए। जबकि गोदाम में एक अर्द्धनिर्मित पिस्टल 9एमएम, 9एमएम की चार मैगजीन व 32 एमएम की पांच मैगजीन बरामद हुई।

इसके अलावा अवैध असल्हा बनाने में प्रयुक्त हथोड़ा, तीन छोटी रेती, सफेद थैले के अंदर नाल/बैरल साफ करने वाले पांच छोटे ब्रश, एक प्लास, पांच बड़ी व एक छोटी क्लीनिंग रोड, संडासी एक, एक छैनी, ड्रायर रंग काला एक, पिस्टल/रिवाल्वर रखने के एक वैल्ट बरामद हुए। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि आरोपित बंटी चंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बताया कि बंटी नशे की पूर्ती के लिए अवैध असल्हे बना रहा था। उससे असल्हे खरीदने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

स्मैक के लिए बनाता था असलहे

एसओजी प्रभारी कमलेश भटट ने बताया कि पूछताछ में बंटी चंद ने बताया कि उस पर कई केस दर्ज है। उसने कई लोगों पर फायरिंग भी की है। जिसमें कुछ की मौत भी हो चुकी है। बताया कि उसे इन दिनों स्मैक पीने की लत पड़ गई थी। जिसे पूरा करने के लिए उसने अवैध तमंचे और पिस्टल बनाने का काम शुरू किया था।

Share this content:

Exit mobile version