11 व्यक्तियों का दाह संस्कार कर पुलिस ने दिया इंसानियत का परिचय
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जहां जनपद की पुलिस एक और जन जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को जागरूक कर रही है, वही नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही भी कर रही है, अब एक और एक मानवीय कार्य के लिए जनपद की पुलिस आगे आई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों की सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में कोरोना संक्रमण से अब तक 11 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर दाह संस्कार करने के लिए कोतवाली कोटद्वार पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा खोह स्थित मुक्तिधाम में ले जाकर पूर्ण सुरक्षा कवच के साथ कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का दाह संस्कार कर पुलिस की खाकी ने इंसाननियत का परिचय दिया है।
Share this content: