Site icon Memoirs Publishing

प्रधानमंत्री मोदी जी कोरोना संकट में अग्रणी भूमिका में देश की लाखो एनपीएस नर्सेज कार्मिकों को पुरानी पेंशन दो – बी पी सिंह रावत

प्रधानमंत्री मोदी जी कोरोना संकट में अग्रणी भूमिका में देश की लाखो एनपीएस नर्सेज कार्मिकों को पुरानी पेंशन दो – बी पी सिंह रावत

कोटद्वार।अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस पर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार एवं सभी जनप्रतिनिधियों के द्धारा नर्सेज कार्मिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए बधाई शुभकामनाएं दी जा रही है जो कि अत्यन्त सराहनीय है ।
वही आज देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए अग्रणी भूमिका में देश सेवा में समर्पित लाखो एनपीएस नर्सेज कार्मिक दिन रात अपना योगदान दे रहे हैं नर्सेज कार्मिक इस कोरोना महामारी संकट में सभी संक्रमण पीड़ितों की सेवा पूर्ण समर्पण भाव से अपनी नैतिक ड्यूटी का शानदार रूप से निर्वहन कर रहे हैं इस स्थिति में जहां आज इस संकट के समय आम आदमी अस्पताल का नाम लेने को भी तैयार नहीं है वही इस महामारी में लाखो एनपीएस नर्सेज कार्मिकों ने बिना अपनी जान की प्रवाह करते हुए सच्चे मनोयोग से कोरोना को देश से खत्म करने का काम कर रहे हैं ।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि केंद्र सरकार को गम्भीरता से विचार करना चाहिए और देश की लाखो एनपीएस नर्सेज कार्मिकों को पुरानी पेंशन दी जानी चाहिए असली हक दार पुरानी पेंशन के यही कोरोना योद्दा हैं इस बात को माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को समझना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली की आवाज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा देश के साठ लाख एनपीएस कार्मिकों के हित के लिए हर पटल से उठाई जाएगी ।प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी ने समस्त कार्मिको से अपील की इस वैश्विक महामारी में गरीब व असहाय लोगो की मदद करने हेतु सबको आगे आना होगा।

Share this content:

Exit mobile version