नागरिक बीमार हों तो राजा को मिले दंड- रामदेव का PM मोदी पर निशाना
हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें बाबा रामदेव ने कोरोना की दूसरी लहर के बेकाबू होने पर कई तंज कसे हैं. बाबा ने इशारों ही इशारों में देशव्यापी बीमारी से लाखों लोगों के बीमार होने पर सीधे पीएम मोदी पर तंज कसा है. बाबा अपने भक्तों को संबोधित करते हुए कह रहे थे कि जिस राष्ट्र के नागरिक बीमार हों वह सामाजिक, राजनीतिक, राष्ट्रीय,आध्यात्मिक और धार्मिक अपराध है. जिस राष्ट्र के नागरिक बीमार हों तो उसके लिए उस राष्ट्र के राजा को दंड मिलना चाहिए. यह वीडियो गुरुवार के योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का है.
बाबा रामदेव का इशारा सीधे पीएम मोदी की और था. योग गुरु ने भी कहा कि ड्रग माफिया देश दुनिया को अपने स्वार्थों के लिए बीमार कर रहे हैं. मैं अगर चाहूं तो ऐसा कानून बनाऊं अगर बच्चे बीमार हों तो इसके लिए मां-बाप को जेल की सजा मिले.
Share this content: