पौड़ी पुलिस द्वारा कोतवाली कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत गरीब व असहाय व्यक्तियों को राशन वितरित किया गया
कोटद्वार।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों की सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा गरीब व असहाय व्यक्तियों की मदद की जा रही है। जिसके क्रम में आज कोतवाली कोटद्वार में पुलिस द्वारा चौकी कलालघाटी क्षेत्रान्तर्गत अपने निजधन से असहाय व बुजुर्ग लोगों को राशन (आटा, चावल, तेल, मसाले, प्याज, टमाटर, आलू) व मास्क सैनिटाइजर दिया गया। इस समय जनपद पौड़ी पुलिस का प्रत्येक कोरोना वॉरियर जनता की सहायता के लिए सदैव तत्पर है।
नोटः-किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी की आवश्यकता हो तो 112 पर कॉल करें
Share this content: